तलवाड़ी महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह में में बिखेरे छात्र छात्राओं ने गढ़वाली संस्कृति के रंग
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 27 मई।राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी ने अपना रजत जयंती समारोह मनाया।इस मौके पर कालेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के परिसर में आयोजित रजत जयंती समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर विधायक ने तलवाड़ी कालेज के संबंध में कहा कि पिंडर क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद 1998 में इस की स्थापना हुई।इस दौरान हजारों छात्र छात्राओं ने यहा से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियां हासिल कर अपने मुकामों को हासिल किया।इस अवसर पर उन्होंने कालेज के लगातार विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रो सीडी सूंठा ने महाविद्यालय की समस्यायों को दूर करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उच्च शिक्षा के उप निदेशक एएस उनियाल, पूर्व प्राचार्य प्रो एमसी नैनवाल थराली की प्रमुख कविता नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाईसी सिंह,छात्र संघ अध्यक्ष कृष्णा रावत, उपाध्यक्ष सचिन फरस्वाण सचिव नेहा गुसाईं ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कालेज की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,मंडल महामंत्री महिपाल भण्डारी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी आदि की मौजूदगी में छात्र, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान तमाम प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कारों से नवाजा।