पिंकी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवाल में धरना जारी
–थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट –
देवाल ब्लाक के अंतर्गत खेता मानमती की पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता काअनिश्चितकालीन धरना,क्रमिक अनशन सातवें दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान थराली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा एवं राजस्व निरीक्षक थराली जगदीश प्रसाद गैरोला धरना स्थल पर पहुंचे। और आंदोलनकारियों से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तंत्र पूरा प्रयास कर रहा है। उसके संबंध में कोई भी जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किंतु आंदोलनकारी एक तैय समय के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रभारी निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
एक वर्ष बाद भी मानमती की पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित खेता,मानमती के ग्रामीणों ने सातवें दिन भी टैक्सी स्टेंड देवाल में धरना जारी रखा।इस धरने पर पूर्व प्रमुख नंदा देवी,खेता मानमती के प्रधान दिवान राम, पूर्व प्रधान आलम राम, अधिवक्ता हरीश चंद्र सोनी,खिलाप राम,प्रकाश राम,नंदन राम,लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार,प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान खिलाप राम,दीपक कुमार,जगत राम, देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम, चंद्र मोहन, कुंवर पाल कामरेड देव राम बर्मा आदि ने धरना दिया। सातवें दिन थराली कोतवाली निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा एवं कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला ने धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे। किंतु आंदोलनकारी आरोपी की गिरफ्तारी की समय सीमा तैय करने की बात पर अड़ गए जिससे वार्ता विफल हो गई और धरना जारी रहा।