नागनाथ पोखरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगा सोलर प्लांट
पोखरी, 8 जनवरी (राणा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में उरेडा विभाग गोपेश्वर और ऊर्जा निगम (यूपीसीएल) के संयुक्त तत्वावधान में सोलर संयंत्र की स्थापना की गयी है । जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होने से जहां महाविद्यालय का बिजली का बिल शुन्य होगा आय के स्रोत में वृद्धि होगी तथा प्रदूषण में कभी आएगी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में 40 के0बी0ए0 ऑन ग्रिड सोलर संयंत्र संयोजित हुआ है। जिससे महाविद्यालय की बिद्युत आपूर्ति, बिल शून्य होने के साथ-साथ भविष्य में ऑन ग्रिड सोलर संयंत्र से आय भी अर्जित होगी। इस सोलर संयंत्र की स्थापना से प्रदूषण में कमी आयेगी। सौर ऊर्जा उत्पादन से महाविद्यालय एक स्वच्छ और सतत् भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि उरेडा गोपेश्वर इकाई तथायूपीसीएल के संयुक्त तत्वाधान में सोलर संयंत्र का संयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल ने उरेडा विभाग के परियोजना प्रबन्धक सौरभ कुमार आर्य, जे0ई0 वीना मरासी, फील्ड वर्कर सुधीर नेगी तथा विद्युत विभाग के इंचार्ज कुलदीप सिंह भण्डारी, जे0ई0 नरेन्द्र भण्डारी का आभार व्यक्त किया।