Front Page

कोटद्वार में शराब की दुकान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी और नगर निगम मेयर में ठनी

कोटद्वार नगर निगम मेयर ने विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी को भेजा नोटिस

—कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली–

पिछले दिनों आबकारी विभाग द्वारा कोटद्वार में शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। आवंटन में एक दुकान घमंडपुर/दुर्गापुरी इलाके में खोलने का निर्णय लिया गया। दुकान अनुज्ञापी द्वारा दुर्गापुरी चौक से दो सौ कदम पहले दुकान खोल दी गई। शराब की दुकान खुलने से आसपास के लोगों को दिक्कतें होने पर क्षेत्र के लोगों ने दुकान हटाने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया।

इस दौरान भाजपा की स्थानीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए कहा कि यह शराब की दुकान मैने नही खुलवाई है। इसकी एनओसी नगर निगम की मेयर ने जारी की है। यह बात नगर निगम मेयर हेमलता नेगी और कांग्रेसियों को नागवार गुजरी।

मेयर हेमलता नेगी ने तो इस्तीफा तक देने की बात कह दी।कोटद्वार की राजनीति में भूचाल सा आ गया। श्रीमती खंडूरी को इतना तो ज्ञान होना चाहिए शराब की दुकान का आवंटन और एनओसी आबकारी विभाग का काम है। कोटद्वार नगर निगम मेयर हेमलता नेगी द्वारा अपने ऊपर की गई गलत बयान बाजी को लेकर एक लीगल नोटिस स्थानीय विधायिका और उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को भेजा गया है।

ज्ञान हो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में वित्त और शहरी विकास मंत्री तथा ऋषिकेश से विधायक प्रेम चंद अग्रवाल एक राह चलती बहस के दौरान मार पिटाई के मामले में उनके और उनके पीआरओ तथा गनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, ऐसे में वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को लीगल नोटिस देने से उत्तराखंड सरकार की मुश्किलें बढ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!