शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य मेले में लोक गीतों पर जम कर थिरके लोग
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली। चेपडो में आयोजित शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव के दौरान स्थानीय महिला मंगल दलों,स्कूल, कालेजों के साथ ही मृणाल रतूड़ी, गोपाल रावत जैसे लोक गायकों के गीतों पर मौजूद लोग जमकर थिरके।
मंगलवार की दोपहर शौर्य महोत्सव का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा की मौजूदगी में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन के बाद तीन दिवसीय इस महोत्सव की प्रथम रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या पर लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या का कर्नल ईश्वर फरस्वाण बतौर मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी,क्षेपंस कुराड़ भास्कर पांडे, प्रधान पूर्णा मनोज कुमार, मेलखेत उर्वीदत्त जोशी,खेता मानमती दिवानी राम एवं पूर्व जिपंस महेश शंकर त्रिकोटी ने बतौर विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया।
जब कि मेले के द्वितीय दिवस का उद्घाटन सवाड वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने बतौर मुख्य अतिथि व देवाल की जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट,धरा गांव की प्रधान कला देवी,कोठी की पूर्व प्रधान उमा देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप पटवाल जिपंस के प्रतिनिधि देवराज रावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि मेले का उद्घाटन किया।इस मौके पर मृणाल रतूड़ी के गायन झुमक झुमलों कनौणी झुमकों… के अलावा गोपाल रावत की रंगली उंगली पुतल जैसी… के साथ ही महिला मंगल दल चेपड़ो की प्रस्तुती नंदा तेरी जात लिज्योला ते ऊंचा कैलाश… के अलावा शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कालेज चेपड़ो की छात्र, छात्राओं,पीआरजे के छात्रों ने आकृष्क प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर शौर्य मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी विरू,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, मेला संयोजक राजेन्द्र चौहान,उपाध्यक्ष दर्शन सिंह शाह, महासचिव देवेंद्र रावत, सचिव भरत शाह,धीरू शाह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, विकास जोशी, कार्यक्रम संयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया, सांस्कृतिक सचिव नीलू शाह, प्रशासनिक व्यवस्थापक प्रकाश जोशी, संचालन प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया एवं रमेश देवराड़ी ने संयुक्त रूप से किया। मेला स्थल पर गढ़वाल स्काउट के द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप, रिकार्ड सुधार कैंप के साथ ही तमाम विभागों एवं स्वंयम सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र बनें रहें