आपदा/दुर्घटना

दुर्घटनायें रोकने के लिए बने स्पीड ब्रेकर बन रहे दुर्घटनाओं के कारण

देहरादून, 12 दिसंबर। उत्तराखंड की राजधानी में सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए जगह-जगह जो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं वही स्पीड ब्रेकर अब नए हादसों की वजह बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

घंटाघर के पास बने स्पीड ब्रेकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन और कारें इन स्पीड ब्रेकर पर से गुजरते वक्त हवा में उछल रही हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी बिना सोचे समझे जहाँ  तहाँ स्पीड ब्रेकर लगाने पर सवाल उठाते हुए इसे वाहन चालकों के जीवन से खिलवाड़ बताया है।

स्पीड ब्रेकर के लिए इंडियन रोड कांग्रेस की गाइडलाइन के अनुसार स्पीड ब्रेकर की अधिकतम ऊंचाई 4 इंच होनी चाहिए। ब्रेकर के दोनों ओर 2-2 मीटर का स्लोप दिया जाए ताकि वाहन स्लो होकर बगैर झटका खाए निकल जाए। 6 से 8 इंच तक ऊंचाई वाले और बगैर स्लोप के ब्रेकर नहीं बनाए जाने चाहिए। स्पीड ब्रेकर के पहले चेतावनी चिह्न लगे होने चाहिए।

परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा था जिससे तेज गति वाले रास्तों पर गाड़ियों को दिक्कत न हो। अक्सर स्पीड ब्रेकर सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन इनकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी हो रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!