क्षेत्रीय समाचार

बालिका सिमरन द्वारा गये गये कालिंका भजन का हुआ लोकार्पण

गौचर, 7 सितम्बर (गुसाईं) । पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी कालिंका व रावल देवता पर आधारित 10 वर्षीय सिमरन नेगी द्वारा गाया गया जै कालिंका मां कैसेट का शनिवार को विमोचन किया गया।

मूल रूप से विकास खंड कर्णप्रयाग के सिरण गांव निवासी मुकेश नेगी की 10 वर्षीय सिमरन नेगी ने इतनी छोटी सी उम्र में पालिका क्षेत्र के सात गांवों की आराध्य देवी व रावल देवता पर आधारित जै कालिंका मां भक्ति गीत गाकर संस्कृति के क्षेत्र में एक अनूठी छाप छोड़ी है। सिमरन वर्तमान में केश वाइज स्कूल में कक्षा 5 वीं की छात्रा है। गीत प्रकाश नेगी द्वारा लिखा गया है। संगीत की धुन भगत सिंह मेहता ने दी है।

शनिवार को सिमरन की पहले गाने की कैसेट का विमोचन किया गया। सिमरन के पिता मुकेश नेगी का कहना है कि सिमरन को गाना गाने में बहुत रुचि थी। इसी का नतीजा था कि रंगकर्मियों ने इस गाने को गाने के लिए सिमरन को चुना है। इस अवसर पर पालिका के निवर्तमान सभासद अजय किशोर भंडारी, अर्जुन नेगी, लक्ष्मण सिंह पटवाल, खुशाल सिंह नेगी, शिवचरण बिष्ट, गोबिंद सिंह बिष्ट, प्रकाश नेगी, महावीर नेगी, सुधांशु नौटियाल, राहुल बिष्ट, नरेंद्र चौधरी आदि ने सिमरन की जमकर सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!