राजनीति

मजदूर दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मजदूरों को बधाई दी

देहरादून 1 मई। मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने  प्रदेश के सभी संगठित, असंगठित मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि मजदूर दिवस के पीछे का मूल उद्देश्य हर श्रमिक के अधिकारों की रक्षा करना है, क्योंकि किसी भी देश, समाज, संस्था या राष्ट्र विकास निर्माण में मजदूरों का अहम योगदान होता है तथा मजदूर के बिना देश के विकास की बात सोची भी नहीं जा सकती है।

करन माहरा ने कहा कि भारत के इतिहास में नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा मजदूर एवं गरीबों के हित में नीतियां बनाने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने किया हैं। मनरेगा जैसी बहुउद्देशीय रोजगार परक योजना को शुरू करके हिंदुस्तान के लाखो लाख गरीब मजदूर भाईयों को रोजगार देने का काम किया है। कांग्रेस शासन में इन्दिरा आवास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया तथा राजीव गांधी आवास के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिये भी आवास की व्यवस्था करने का काम किया। कांग्रेस पार्टी के केन्द्र में सदैव गरीब मजदूर वर्ग रहा है। इस वर्ग की उन्नति के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रही है। कांग्रेस शासन में गरीब, मजदूर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया था। राज्य की निवर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में मजदूर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें बनाई जिनमें श्रमिकों को निशुल्क किट वितरण योजना, श्रमिक सुरक्षा योजना, श्रमिक कल्याण योजना, शिल्पकार पेंशन योजना, शिल्प उद्योग पुनर्जीवीकरण एवं विकास योजना, इन्दिरा प्रियदर्शिनी कामकाजी महिला छात्रावास योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की शुरुआत, श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान आदि मुख्य हैं। जबकि केन्द्र की मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करते हुये उत्तराखण्ड की अनेक योजनाओं में धन की कटौती करके राज्य के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है।

करन माहरा ने कहा कि आज मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है तथा बेरोजगारों की लाईन लम्बी होती जा रही है। भारत देश के विकास  में श्रमिक वर्ग का महत्वपूर्ण हाथ है और कांग्रेस पार्टी मजदूर वर्ग के साथ सदैव खडी रही है तथा उसके हितों की लड़ाई लडती आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!