बद्री केदार मंदिर समिति मे उप मुख्य कार्याधिकारी पद पर एसडीएम की नियुक्ति से मचा बवाल
–बद्रीनाथ से प्रकाश कपरवान –
बद्री केदार मंदिर समिति मे उप मुख्य कार्याधिकारी पद पर पीसीएस अधिकारी की तैनाती पर कर्मचारी संघ एवं श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा।
बुधवार को श्री बद्रीनाथ धाम मे बद्री केदार मंदिर समिति कर्मचारी संघ की संघ के संरक्षक मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी मे हुई आपात बैठक मे स्पष्ट किया गया कि बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ जैसे उच्च हिमालयी धामों मे वर्षों तक सेवा करने के उपरांत बरिष्ठता क्रम के अनुसार समिति के अधिकारी को उप मुख्य कार्याधिकारी पद पर पदोन्नत किया जाता है, जिसका अधिकार मंदिर समिति के अध्यक्ष को ही है।
बैठक मे कहा गया कि पहली बार शासन ने इस पद पर पीसीएस अधिकारी की तैनाती की है जो सरासर गलत है। बैठक के उपरांत कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमे उप मुख्य कार्याधिकारी पद पर की गई तैनाती का विरोध करते हुए यथाशीघ्र निरस्त करने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन पर मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल,उपाध्यक्ष संतोष तिवारी व संघ के सचिव संजय चमोली के हस्ताक्षर हैं।