शहीद भैनी दत्त कॉलेज छात्रों ने गंगा संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाली
—थराली से हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट —
शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने गंगा संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाल कर गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस ब्लाक के अंतर्गत शहीद स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नदी गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षित रखने के प्रति मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत आम लोगों को जागरूक करने के तहत छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अन्य लोगों ने एक जागरूक रैली निकाली। इस रैली को जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी एवं कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया कालेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना की रैली चेपड़ो क्षेत्र के पिंडर नदी के किनारे आगे बढ़ी इस दौरान गंगा की सहायक नदी पिंडर को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पिंडर नदी में सफाई अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डीएस गड़िया ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय नदी गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के लोगों को जागरूक करने के तहत 3 मई से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून तक बड़े पैमाने पर मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों,घाटों पर योग, गंगा मैराथन, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।इसी के अंतर्गत रैली का आयोजन किया जा रहा हैं।इस अवसर पर चेपड़ो के ग्राम प्रधान दर्शन सिंह शाह, एसएमसी अध्यक्ष उदयसिंह शाह आदि ने भी प्रतिभाग किया।