Front Page

छात्र-छात्राओं को 18 मई से कालेजों में ही मिलेंगे मूलनिवासी, जाति और आय प्रमाण पत्र

-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 17 मई।परगना थराली के अंतर्गत तीनों ब्लाकों के सभी राजकीय इंटर कालेजों, एवं जनता इंटर कालेजों के कक्षा 11 वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के 18 मई से कालेजों में ही अपण स्कलू अपणू प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत मूलनिवासी, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे ताकि विधार्थियों को प्रमाण पत्रों के लिए अनावश्यक भटकना ना पड़े।

थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में अपण स्कूल, अपणू प्रमाण के तहत परगना थराली के तीनों ब्लाकों देवाल, नारायणबगड़ एवं थराली के सभी 37 राजकीय एवं पब्लिक इंटर कालेजों में 18 से 26 मई तक विद्यार्थियों के मूल निवास,आया,जाति आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए कालेजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।इन शिविरों में 11वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे जिनके प्रमाण पत्र अभी तक नही बन पाएं हैं।

इसके तहत संबंधित राजस्व निरीक्षकों, राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, सीएससी सेंटरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं से इस दौरान अपने कालेजों में उपस्थित रह कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने की अपील करते हुए आवेदन प्राप्त करने वाली टीमों को प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की जानकारी तहसीलदार थराली को देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!