Front Page

उत्तराखण्ड विधानसभा में 5440.42 का अनुपूरक बजट पेश, देखिये विभागवार सम्पूर्ण अनुपूरक बजट

 

-उषा रावत द्वारा
देहरादून, 29 नवम्बर। मंगलवार को शुरू हुये उत्तराखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सरकार ने 5440.42 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया 2276.43 करोड़ राजस्व लेखा के और 3163.99 करोड़ पूंजी लेखा की अनुपूरक मांगें शामिल हैं।
वित्त मंत्री का प्रेमचन्द अग्रवाल ने मंगलवार अपराहन राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जिसमें राज्यपाल और मंत्रिपरिषद समेत कुल 31 विभागों की अनुपूरक मांगें शामिल हैं। इससे पहले राज्य का 655714909 का पूर्ण बजट पेश हुआ था।

वित्त मंत्री का प्रेमचन्द अग्रवाल ने अनुपूरक मांगें रखते हुए कहा कि वर्तमान अनुपूरक मांग प्रस्तुत करना इसलिये भी आवश्यक है कि मूल वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के बाद अनेक केन्द्र पोषित योजनाओं तथा तद्विषयक धनराशि का समावेश, बचनबद्ध मदों में वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये धनराशि कम पड़ने की सम्भावना, “राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत अग्रिमों की प्रतिपूर्ति, नई मदों पर व्यय जिनके लिये चालू वित्तीय वर्ष के आय-व्ययक में कोई व्यवस्था सम्मिलित नहीं की गई थी तथा उस पर विधान मण्डल की स्वीकृति अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!