Front Page

खनन माफिया वन कर्मियों से छीन कर ले गया अपना ट्रेक्टर, देखिये उसका दुस्साहस

कोटद्वार, 29 नवम्बर ( शिवाली)। लैंसडोन वन प्रभाग ने अब अवैध खनन पर सख्त रुख अपना लिया है। रेंजर अजय ध्यानी अवैध खनन में संलिप्त खनन माफिया पर कार्यवाही करने के लिए मुस्तैद हैं।

 

 

लालढांग रेंज के अंतर्गत तैलीश्रोत में खनन माफिया अवैध खनन कर रहा था। वन विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पंहुची तो ट्रैक्टर आरबीएम लेकर जंगल में भाग गया। वन कर्मियों ने आरबीएम से भरे ट्रैक्टर को जंगल में घेर लिया। इसी दौरान ट्रैक्टर का मालिक जो कांग्रेस पार्टी का नेता भी है, मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर को छुड़ा ले गया।

लालढांग रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए वन दरोगा राम नाथ, वन आरक्षी मनोज व पंकज मौके पंहुचे तो वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर आरबीएम लेकर जंगल में भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर का पीछा करते हुए ट्रैक्टर को दबोच लिया। इसी दौरान ट्रैक्टर का मालिक विजय पाल मेहरा भी पहुंच गया और वन कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास करने लगा।

ट्रैक्टर मालिक विजयपाल मेहरा वन कर्मियो के साथ छीना झपटी कर आरबीएम को जंगल में ही पलटकर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गया। वन कर्मियो ने पूरे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। वन विभाग संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!