हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वोर्ड परीक्षा मे टैगोर अकादमी के बच्चों को उल्लेखनीय सफलता
पोखरी, 25 मई (राणा) उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वोर्ड के आज घोषित परीक्षा का परिणाम में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल विनायक धार पोखरी चमोली के छात्र छात्राओं को उल्लेखनीय सफलता मिली है ।
इस स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी 100% रहा और मेरिट सूची में 6 बच्चो ने पूरे प्रदेश मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है । हाईस्कूल के छात्र ध्रुव रावत ने 97.2% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 09 स्थान पर कार्तिक खाली 96.20% प्राप्त कर 14 स्थान, मयंक भट्ट 96% प्राप्त कर 15 स्थान पर आयुष कुमेडी 95.4% के साथ 18 स्थान पर और अनुराग 95.20% के साथ 19स्थान ऋषिका 94% के साथ 25 वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।इससे पूर्व भी 2017 में इस विधालय की छात्रा आईशा रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में मैरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी , प्रमुख प्रीती भण्डारी ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत , पीटीए अध्यक्ष बीरेनद्रपाल भण्डारी , उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ,डा मातवर रावत ,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत , रामेश्वर त्रिपाठी ,संजय राणा ,पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह चौधरी , रमेश चौधरी ,बिक्रम नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए विधालय के प्रवन्धक अजय जोशी और अध्यापकों को इस परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया है , विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के अध्यापकों और अभिभावकों की मेहनत का परीणाम है।।फोटो ध्रुव रावत