गौचर मेले में खेले गए महिला बालीवाल प्रतियोगिता में गोपेश्वर की टीमें विजेता और उप विजेता रहीं
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
वृहस्पतिवार को गौचर मेले में खेले गए महिला बालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर विजेता तथा पी जी कालेज गोपेश्वर उप विजेता रहा।
महिला बालीवाल का पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर तथा बी सी सी श्रीनगर के मध्य खेला गया।दूसरा मैच पी जी कालेज गोपेश्वर व नंदानगर के बीच खेला गया।बालीवाल के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर विजेता तथा पी जी कालेज गोपेश्वर उप विजेता रहा। विजेता टीम को 21 हजार की नगद धनराशि तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
दूसरी ओर भाषण प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में स शिशु मंदिर की प्रियांसी ने प्रथम, संस्कार स्कूल की प्रियांसी गुसाईं ने द्वितीय तथा प्रा वि पनाई की इसांत ने तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेक्रिटहार्ट घोततीर की स्निगंधा ने प्रथम, सिटी मांटेसरी स्कूल गौचर की इसीका सेमवाल ने द्वितीय तथा सेक्रेटहार्ट घोलतीर प्रतिष्ठा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बा इ का गौचर की अदिति सेमवाल ने प्रथम,स शि मंदिर गौचर के तनुज बिष्ट ने द्वितीय तथा रा इ का गौचर के प्रियांशु उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।