भर्ती घोटालों की सी बीआई जाँच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
कांग्रेस कमेटी थराली के द्वारा उत्तराखंड अधिनस्थ चयन आयोग के तहत आयोजित भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई से जांच कराएं जाने की मांग को लेकर थराली के उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है।
एसडीएम थराली के माध्यम से गवर्नर को भेजे एकदम ज्ञापन में थराली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, गजेन्द्र रावत, संजय भंडारी, हरीश जोशी आदि ने कहा हैं कि जिस तरह से नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर हर दिन नए-नए लोगों का नाम आ रहा हैं। उससे राज्य की आम जनता मानने लगी हैं कि पिछले पिछले पांच वर्षों के दौरान हुई अधिकांश नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हुआ हैं। कहा है कि जिस तरह से लगभग हर दिन एसटीएफ के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही उससे माना जानें लगा हैं कि इसमें बड़े-बड़े राजनेता सम्लित हो सकतें ऐसी स्थिति में एसटीएफ के द्वारा सही दिशा में चाह कर भी जांच को अंतिम मुकाम तक नही पहुंचाया जा सकता हैं। नेताओं ने गवर्नर से आम जनता की भावनाओं के अनुरूप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की हैं।