थराली पुलिस नें कार से बरामद की 4 पेटी अंग्रेजी शराब; तस्कर हुआ गिरफ्तार
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 12 दिसंबर। थाना थराली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से कार के माध्यम से अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद में अवैध रूप से अवैध रूप से शराब एवं चरस की विक्री के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर गत रात्रि थाना पुलिस के द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान नारायणबगड़ पुल पर यूके-11ए 1122 (आल्टो कार ) से चालक अंगपाल उर्फ अनु पुत्र बलवंत सिंह निवासी रैंस चोपता से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैं।
पुलिस द्वारा उक्त वाहन को सीज कर बरामद अवैध शराब के आधार पर थराली थाने में अनु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि गिरफ्तार अनु के खिलाफ पूर्व में भी शराब की अवैध तस्करी के पहले ही चार मामले दर्ज हैं। अवैध शराब की बरामदगी टीम मेंउपनिरीक्षक ललित मोहन, कांस्टेबल दीपक, कुलदीप मौजूद थे।