Front Page

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीन दिनी इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप का समापन

इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप की चैंपियन बनी एसएस चिल्ड्रन एकेडमी

ख़ास बातें : 

  • चैंपियनशिप की उपविजेता रही आरएसडी एकेडमी की टीम
  • ग्रीन मेडोज स्कूल की टीम का तीसरे स्थान पर रहा कब्जा
  • प्लेयर ऑफ दा चैंपियनशिप बने एसएस एकेडमी के सूर्याशं
  • बेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट बने आरएसडी एकेडमी के वंश
  • सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

 

मुरादाबाद, 123  नवंबर ( उ  हि ) । टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप की विजेता एसएस चिल्ड्रन एकेडमी बनी तो आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद उपविजेता रही। चैंपियनशिप में ग्रीन मेडोज स्कूल की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अंतिम दिन पहला मैच गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल और ग्रीन मेडोज स्कूल के बीच खेला गया, ग्रीन मेडोज की टीम विजेता रही। फाइनल मैच आरएसडी एकेडमी और एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने 71-62 से अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ दा चैंपियनशिप एसएस चिल्ड्रन एकेडमी के सूर्याशं यादव तो बेस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट आरएसडी एकेडमी के वंश परमार रहे। चैंपियनशिप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड श्रेयांश यादव के नाम रहा।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में टीएमयू के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि और ज्वाइंट डायरेक्टर-एडमिशन श्री अवनीश पवारिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए और अधिक मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पहले विजेता टीम एसएस चिल्ड्रन एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, उपविजेता टीम आरएसडी एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल और तीसरे स्थान पर रही ग्रीन मेडोज की टीम के सभी खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने तीनों टीमों को ट्रॉफियां भी प्रदान की।

समापन समारोह में कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा, कोच मोहित चौधरी और आराध्य ठाकुर, फैकल्टीज- श्री तौहीद अख्तर, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार, श्री राजकुमार, सत्यम आदि के संग-संग बीपीएड और एमपीएड के सभी स्टुडेंट्स मौजूद रहे। संचालन श्री उनमेश उथासैनी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!