Front Page

हवाई अड्डे के विस्तारीकरण हेतु कार्यवाही की तेज ; प्रभावित छेत्र के लोग विरोध में लामबंद आंदोलन का ऐलान

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

देहरादून, 23 नवंबर। गत् 20 नवंबर 2022 को देहरादून हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में टिहरी बांध विस्थापित और जौलीग्रांट क्षेत्र के सैकड़ों लोगों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा देहरादून हवाई अड्डे की विस्तारीकरण के लिए जमीन न देने का संकल्प लिया गया इसके तुरंत बाद जिस प्रकार सरकार ने विज्ञप्ति जारी की है उससे टिहरी बांध विस्थापित और जौलीग्रांट के नागरिक आक्रोश में है

महापंचायत का आयोजन करने वाले अठूरवाला निवासी गजेंद्र रावत का कहना है कि जो सरकार 4 दिन पहले यह कह रही थी कि अधिग्रहण और विस्तारीकरण की कोई कार्यवाही नहीं चल रही सरकार सिर्फ प्रारंभिक स्तर पर सर्वे करवा रही है उसकी पोल खुल चुकी है और क्षेत्रवासियों की आशंका सच साबित हुई हैउन्होंने सरकार की इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

उत्तराखंड सरकार की नागरिक उड्डयन विभाग विकास प्राधिकरण द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें उत्तराखंड में हवाई अड्डे हेलीपैड के निर्माण हेतु विस्तारीकरण एवं अधिग्रहण के लिए रिटायर्ड अनुभवी अधिकारियों हेतु विज्ञापन जारी किया है उक्त विज्ञापन में भूमि अधिग्रहण के लिए अनुभवी अधिकारियों और अधिकारियों और रिटायर्ड तहसीलदारों से आवेदन मांगे गए हैं सरकार हवाई अड्डे हेलीपैड के निर्माण और विस्तार के लिए इतनी तेजी से काम कर रही है किसके लिए 1 सप्ताह का समय नियत किया गया है कि जो भी आवेदन देना चाहता है 1 सप्ताह के भीतर दे दे
गजेंद्र रावत का कहना है कि यदि सरकार अपने कदम वापस नहीं लेती तो सरकार के इस कदम के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा
सरकार की इस नई कार्यवाही पर क्षेत्रवासियों में जमकर आक्रोश है और इसके लिए शीघ्र ही एक और बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है भाजपा नेता दिनेश सजवान इस एकतरफा कार्यवाही की निंदा की है और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि न देने का संकल्प दोहराया है
कांग्रेस नेता और प्रभावित क्षेत्र निवासी कीर्ति सिंह नेगी ने इसे सरकार द्वारा छलावा बताया है और विरोध की बात दोहराई है
पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार जानबूझकर लोगों को आंदोलन के लिए प्रेरित कर रही है जिसका विरोध किया जाएगा
सरकार के इस नए कदम पर सुमेर नेगी पूर्व प्रधान मंजू चमोली पुरषोत्तम डोभाल रविंद्र सिंह नेगी कमल सिंह राणा बलदेव सिंह बेताल सिंह शंकर सिंह सागर मनवाल जसवंत सिंह नेगी विक्रम सिंह भंडारी अजय भंडारी विक्रम सिंह रावत कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने आलोचना कर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!