पर्यावरण

साभार के मांस के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

गोपेश्वर, 1 अगस्त (गुसाईं)। नंदानगर (घाट) प्रखंड के अंतर्गत प्रतिबंधित वन्य जीव सांभर का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे सांभर का 30 किलोग्राम मांस बरामद किया है।

DFO Badrinath decision, Survesh kumar Debey

बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार ने बताया कि सांभर की हत्या की सूचना मिलने पर विभाग की टीम को सक्रिय किया गया। टीम ने तीन अभियुक्तों को पकड़कर उनसे सांभर का तीस किलो मांस बरामद किया।
उन्होंने बताया कि चमोली के रेंजर के. एल. भारती, डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर नाथ, वन दरोगा दिलवर लाल, आरक्षी रमेश सिंह संजय सिंह और दीपा नेगी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रघुवीर लाल निवासी लांखी, पवन और दलवीर लाल दोनों निवासी बांजबगड़ को न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।
डीएफओ सर्वेश कुमार ने बताया कि वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम विभागीय अमले को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!