आपदा/दुर्घटना

ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों, महिलाओं एवं पुलिस कर्मियों को रेस्क्यू के गुर सिखाये गये

पौड़ी, 5 मार्च (शिवाली)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सैनिक सम्मेलन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों व नवयुवकों को आपदा एवं दुर्घटना के समय किये जाने वाले “रेस्क्यू ऑपरेशन” के सम्बन्ध में एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित कर “रेस्क्यू ऑपरेशन” का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें जिससे अचानक दुर्घटना एवं आपदा के समय प्रशिक्षित व्यक्ति स्वयं या पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर सकें।

सोमवार को थाना धुमाकोट परिसर में एसडीआरएफ टीम द्वारा थाना धुमाकोट क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों व ग्रामीणों (जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं) को किसी भी प्रकार की आपदा एवं दुर्घटना घटित होने पर घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने, घायलों की सहायता करने, रॉक क्लाइबिंग, रेपलिंग, घायल व्यक्तियों को ऊँचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकालने, भूकम्प के दौरान घायलों को किसी क्षतिग्रस्त भवन से सुरक्षित बाहर निकलने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अलावा राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के संबंध में भी जानकारी दी गई। राहत एवं बचाव प्रशिक्षण में 100 से अधिक ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों, महिलाओं एवं पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग कर रेस्क्यू अभियान के गुर सीखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!