मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत थराली के देवलग्वाड़ गांव में तिरंगा रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 13 अगस्त। विकासखंड के अंतर्गत देवलग्वाड़ गांव में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत एसएसबी ग्वालदम के द्वारा तिरंगा झंडा रैली निकाल कर शहीदों को सलामी दी।इस अवसर पर गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
देवलग्वाण में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं एसएसबी ग्वालदम के कमांडेट अनिल कुमार शर्मा ने झंडा रोहण करते हुए सलामी दी।इस मौके पर उन्होंने देवलग्वाण के 1962 भारत चीन युद्ध में शहीद हुए सज्जी लाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया।इस मौके पर विधायक टम्टा ने कहा देश की आजादी से लेकर आज तक देश के अंदर एवं भारी देशों से देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता पर हमले हुए देश के वीर जवानों ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर देश के दुश्मनों के दांत खंट्टे कर दिया इन वीर सैनिकों की शहादत के बलबूते कोई भी देश भारत के ऊपर आंखें उठाने की हिम्मत नही कर पा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शहीदों एवं पूर्व सैनिकों में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सराहना करते हुए इससे अधिकाधिक लोगों को जुड़ने की अपील की इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के कमांडेट अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर गांव में वृहद रूप से वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने पंचप्रण की भी शपथ ली। मौके पर एसएसबी डिप्टी कमांडेंट अमोद कुमार, सीएमओ डॉ.राजकुमार बर्मा, जसवीर सिंह, थराली के खंड विकास अधिकारी गिरीश पांडे,थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, मोहन बहुगुणा,कुलसारी व्यापार संघ अध्यक्ष महिला भंडारी सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी के साथ ही एसएसबी ग्वालदम के अधिकारी,जवान, स्कूली बच्चों के साथ ही देवलग्वाड़ गांव के ग्रामीणों मौजूद रहें।
——-
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विकासखंड देवाल के कांडेई गांव में प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वृहद रूप से वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण की अपील की इस मौके पर शहीद रायफलमैन बाग सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुनियाल, एसडीओ पंचायत राकेश गोस्वामी, ग्राम पंचायत अधिकारी हेमा कोटेड़ी, ममंद अध्यक्ष प्रियंका देवी, सरपंच हीरा सिंह, किशोर घुनियाल आदि मौजूद रहे।