रंगों की खुशबू से महका टीएमयू कैंपस : सालाना कला प्रदर्शनी का मधुर स्मृतियों के संग समापन

Spread the love

टीएमयू फाइन आर्ट्स के स्टुडेंट्स के हुनर ने जीता मेहमानों का दिल

 

ख़ास बातें : 

  • एसपी देहात, कुलाधिपति, जीवीसी, रजिस्ट्रार की रही उल्लेखनीय मौजूदगी
  • एसपी देहात बोले, कला के बिना जीवन अधूरा
  • आर्ट एग्जीबिशन का राजस्थान रहा मुख्य आकर्षण केंद्र
  • बीएफए प्रथम वर्ष के छात्रों ने वेस्ट मैटेरियल से बनाया सुंदर गोल्डन ब्रिज ऑफ़ लन्दन

मुरादाबाद, 30 नवंबर ( भाटिया ।  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कैंपस 72 घंटे रंगों की खुशबू से सराबोर रहा। राजस्थान की कला एवम् संस्कृति को बीएफए के छात्रों ने फोटोग्राफी एवम् चित्रों के माध्यम से लाजवाब उकेरा। इस हुनर को जिसने देखा, देखता ही रहा गया। कुछेक के मुंह से यकायक गज़ब, वाह… कमाल सरीखे शब्द निकले। तीन दिनी प्रदर्शनी के समापन मौके पर एसपी देहात श्री संदीप कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि रहे, जबकि कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, मुख्य अतिथि श्री मीणा ने अपने अति संक्षिप्त संबोधन में कहा, कला के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने ऊंट की कलाकृति के साथ फोटो भी खिंचवाया। संग में कुलाधिपति और जीवीसी भी थे। अंत में कुलाधिपति ने मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार मीणा को उनका पोट्रेट भेंट किया। उल्लेखनीय है कि  28 नवंबर को प्रदर्शनी की ऑपनिंग बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने की थी। इस मौके पर एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन भी मौजूद रहीं।

बीएफए के छात्रों ने राजस्थान की संस्कृति को दर्शाने के लिए आकर्षक सा एक बड़ा ऊंट और चालक-टोरा की मूर्तियाँ भी बनाईं। साथ ही छोटे-छोटे ऊँटों को गाड़ियाँ खींचते हुए दिखाया गया है। छात्रों ने पुराने कैमरों का प्रदर्शन करके फोटोग्राफी के क्षेत्र में आए परिवर्तन और फोटोग्राफी के विकास को दिखाया। बीएफए प्रथम वर्ष के छात्रों ने वेस्ट मैटेरियल से सुंदर गोल्डन ब्रिज ऑफ़ लन्दन, प्लास्टिक से निर्मित गुलदस्ता, वाल हंगिन्ह्ग्स, न्यूज़ पेपर डॉल, वेस्ट मैटेरियल से वाटर फाल आदि बहुत ही सुंदर एवम् आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

 

पेंटिंग के छात्रों ने म्यूरल पेंटिंग्स, पोट्रेट्स और मिनिएचर चित्रों के अतिरिक्त अनेक प्रकार के चित्रों का प्रदर्शन किया जबकि एप्लाइड के छात्रों ने ऐड कैम्पेन, न्यूज़ पेपर ऐड, पोस्टर लेबल डिजाइन, लोगो डिजाइन, सोशल साइड पोस्ट्स आदि का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी को यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेजों के साथ-साथ मुरादाबाद के अन्य कॉलेजों और स्कूलों के स्टुडेंट्स एवम् टीचर्स ने भी छात्रों का हुनर देखा। कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी को अब तक ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च डॉ. ज्योति पुरी, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मनु मिश्रा के संग-संग दीगर दर्जन कॉलेजों के टीचर्स और स्टुडेंट्स अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!