टीएमयू के प्रो. रघुवीर सिंह को वीसी ऑफ द ईयर अवार्ड
मुम्बई में यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन की ओर से चौथी एडु लीडर्स समिट, एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड- 2022 समारोह
खा़स बातें :
- क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के प्रति टीएमयू बेहद संजीदा
- टीचर्स को एनपीई के मुताबिक बनाएंगे मॉडर्न
- इंटरनेशनल लेवल पर यूनिवर्सिटी को ले जाने का लक्ष्य
- यूनिवर्सिटी की झोली में उपलब्ध्यिां ही उपलब्धियां
अवार्ड से बेहद खुश प्रो. सिंह बोले, यह अवार्ड एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन थ्रू हॉलिस्टिक एजुकेशन एंड आउटकम बेस्ट एजुकेशन के लिए मिला है। इस अवार्ड के बाद हम अपनी जिम्मेदारी को शिद्दत से महसूस करते हैं। हम यूनिवर्सिटी में नए-नए सुधारों के लिए प्रयासरत हैं। इन्नोवेशन, स्टार्टअप्स, इकोसिस्टम आदि को यूनिवर्सिटी में पहले से ही क्रियान्वित कर चुके हैं। क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के प्रति हम बेहद संजीदा हैं। स्टुडेंट्स को बाहर का एक्सपोजर प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं। फैकल्टीज को एनईपी के मुताबिक मॉडर्न बनाएंगे। साथ ही साथ तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी की झोली में उपलब्ध्यिां ही उपलब्धियां हैं। यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए ग्रेड मिला है। यूजीसी से 12 बी का स्टेटस प्राप्त है। टॉप 50 लीडर्स इन हायर एजुकेशन, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आउटकम बेस्ट एजुकेशन इंपलीमेंटेशन इन इंडिया अवार्ड यूनिवर्सिटी को मिल चुका है। इसके अतिरिक्त मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इन्नोवेशन सेल की ओर से टीएमयू को आईआईसी में सर्वाेच्च स्टार रेटिंग भी मिली है। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को आईसीएआर एक्रीडिएशन कर चुकी है। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड-एनबीए से एक्रीडिएटीड हो चुका है। प्रो. सिंह को व्यक्तिगत रूप से 2020 में टॉप 20 एमिनेंट वीसी ऑफ इंडिया, एग्जाम्प्लीरी लीडर्स इन एजुकेशन, 2022 में इंडियाज मोस्ट प्रोमिसिंग वीसी, वीसी ऑफ द ईयर अवार्ड-2022 भी मिल चुका है।