डांडाखाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पर्यटन विकास मेला शुरु
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
विकास खंड कर्णप्रयाग के डांडाखाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वर्गीय बीना स्मृति पर्यटन विकास मेला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वर्ष 2011 में सिदोली क्षेत्र के तोलसैण निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री ने जंगलों की आग बुझाते समय अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।इस बार बाला की बहादुरी को चिरस्थाई बनाने के लिए क्षेत्रवासी हर साल 11मई से तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण विकास मेले का आयोजन करते आ रहे हैं। वृहस्पतिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने बीर बाला के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्वर्गीय बीना ने पर्यावरण की रक्षा के लिए जंगल की आग बुझाने में अपने प्राणों की आहूति दे दी थी उसके साहस और हिम्मत को हमेशा याद किया जाएगा।इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के अलावा तमाम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व मेला आयोजन समिति के लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मेले पर चार चांद लगाए।