Front Pageपर्यावरण

पिंडर घाटी के नगर और पर्यटन स्थल हुए बर्फ से लकदक ; व्यवसाईयों के खिले चेहरे

 

ब्रमताल में बर्फबारी से कुछ इस तरह से ढकने लगें हैं पर्यटकों के टैंट। -फोटो हरेंद्र बिष्ट

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 4 फरबरी। शनिवार की देर रात से पिंडर घाटी की ऊंचाई पर बसे बुग्यालों, पहाड़ियों एवं गांवों में जमकर बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में झमाझम बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा हिमपात एवं बारिश के चलते क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए रविवार को क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की आमद काफी कम देखने को मिल रही हैं। हालांकि माह के पहले दिन ऊंचाई पर बर्फ गिरने की सूचनाओं से एकाएक पिंडर क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है।


इस साल की फिर से फरवरी माह में ही दूसरी बार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात एवं घाटियों में झमाझम बारिश शनिवार का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह रविवार को भी जारी हैं।
———-

पर्यटन नगरी लोहाजंग ने कुछ इस तरह से ओढ़ ली हैं बर्फ़ की सफेद चादर। -सभी फोटो हरेंद्र बिष्ट

*बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायों के खिले चेहरे*

इस साल लगता दूसरी बार बर्फबारी होने से भैकलताल, ब्रहमताल,आयजन टांप,बगजी बुग्याल, वेदनी बुग्याल आली बुग्याल के अलावा वांण दिदिना,घेस आदि पर्यटक स्थलों में बर्फ से दिदार करने वाले पर्यटकों की आमद अचानक से बढ़ गई हैं। इस साल जनवरी में बर्फबारी नही होने के कारण जिन पर्यटकों ने इन क्षेत्रों के भ्रमण की एडवांस बुकिंगें कैंसिल की थी बर्फबारी की सूचना पर उन्होंने कैंसिल बुकिंगे फिर से प्राप्त करनी शुरू कर दी है। जबकि नए पर्यटकों ने आने की इच्छा जताई है। जिससे पर्यटन व्यवसायों में खाशा उत्साह का संचार हो गया है।

*इंद्र सिंह राणा प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसाय लोहाजंग*


———-

*अबतक इन क्षेत्रों में गिर चुकी हैं 4 इंच से लेकर दो फिट तक बर्फ*

पिंडर घाटी के रूपकुंड, होमकुंड, वेदनी बुग्याल, आली बुग्याल, बगजी बुग्याल,डुंगिया बुग्याल,नवाली बुग्याल, भैकलताल, ब्रहमताल,सुपतातल,झलताल,बधाणगढ़ी, देवाल ब्लाक के बलाण,घेस,हिमनी,पिनाऊ, वांण, दिदिना, कुलिंग, लोहाजंग,बमोटिया, रामपुर, तोरती, सौरीगाड़ झलिया, मानमती, थराली ब्लाक के रतगांव,कूनी, कुराड़ पार्था, रूईसाण , गेरूड़,बूगां, बुरसोल , सोल डुग्री आदि गांवों में बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी। मौसम के रूख को देखते हुए और भी निचले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!