क्षेत्रीय समाचार

दो मंत्रियों और तीन तीन विधायकों के बावजूद पौड़ी जनपद का व्यापार हो गया चौपट

 

–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —

गढ़वाल में जनपद पौड़ी जिला ऐसा है जिसने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छोड़कर सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिए हैं। वर्तमान में भी पौड़ी जिले से डा0 धन सिह रावत और सतपाल महाराज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इसके अलावा तीन तीन विधायकों में कोटद्वार से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की पुत्री श्रीमती रितु खंडूरी जो वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष भी हैं। लैन्सडाउन से महन्त दिलीप रावत और पौड़ी से राजकुमार पौरी हैं। इसके बावजूद पौड़ी जिले का विकास और व्यापार चौपट हो गया है। कोटद्वार कभी गुड, भेली व अन्य खाद्यान्न की सबसे बड़ी मंडी हुआं करती थी। कोटद्वार से पौड़ी ही नहीं, चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद तक व्यापार होता था। पौड़ी में देवप्रयाग का पुल बनने के बाद कोटद्वार का व्यापार चौपट हो गया। देवप्रयाग का पुल बनने के बाद रिषिकेश की मंडी डवलप हो गई। चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। पौड़ी जिले के मंत्रियों और विधायकों को पौड़ी जिले के व्यापार और व्यापारियों को खस्ता हाल स्थिति से निजात दिलाने और विकाम के लिए चारधाम यात्रा से आने वाले श्रद्धालुओं का रुट श्रीनगर से डायवर्ट कर पौड़ी, सतपुली और कोटद्वार से किया जाना चाहिए। पर्यटकों के बायां पौड़ी, कोटद्वार के रास्ते वापसी होने से जहां रिषिकेश हरिद्वार का ट्रैफिक कंट्रोल होगा, वहीं पौड़ी जिले का व्यापारिक विकास तो होगा ही। साथ ही श्रद्धालु व पर्यटक यहां के धार्मिक और पर्यटक स्थलों से भी रुबरु होंगे। इसके अलावा इसका लाभ यहां के होटल तथा होम स्टे संचालकों को भी मिलेगा। पौड़ी जनपद में भैरव गढ़ी, डांडा नागराजा, ज्वालपा देवी, ताड़केश्वर महादेव, लैन्सडाउन में कालेश्वर मन्दिर, भीम शिला, कोटद्वार में सिद्ध बली नाम, राजा भरत की जन्म स्थली कण्व आश्रय समेत तमाम धार्मिक व पर्यटन स्थल हैं।
शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!