Front Page

श्रमिक विरोधी कानूनों के खिलाफ रैली में भाग लेने चमोली के वाम संगठन दिल्ली रवाना

-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम कानून के लिए संघर्षरत भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला इकाई चमोली सीटू से संवंधित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मजदूर यूनियन के श्रमिक कल 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली विशाल रैली में शिरकत करने के लिऐ यहां से रवाना हो गए हैं।


मंगलवार को सीटू के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मल्ल व महामंत्री मनमोहन रौतेला के नेतृत्व में जनपद चमोली से दो बड़ी संख्या में कामरेड तथा मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता व रेलवे टनल निर्माण कार्य में लगे डी बी एल व मेघा कंपनी से कई श्रमिक नेता व कार्यकर्ता दिल्ली रैली के लिए रवाना हो गए हैं।सीटू के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मल्ल व महामंत्री मनमोहन रौतेला ने कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला इकाई चमोली जनविरोधी वह श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों ने किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को व्यापक किसान एकता के बल पर केन्द्र सरकार से अपने संघर्ष के बदौलत वापस कराने में सफलता हासिल की। और देश का श्रमिक वर्ग भी चारों श्रम कानूनों को वापस लेने के लिऐ संघर्षरत है। इसी परिपेक्ष् में देश भर से कल पांच अप्रैल को दिल्ली में विशाल रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को सचेत करने का काम किया जायेगा। धीरज नेगी, जितेन्द्र मल्ल, मिलन भंडारी, जयवीर नेगी, जयप्रकाश चौधरी, अंकित कप्रवांण, चंद्र मोहन, शेर सिंह, विजय बहादुर, मुकेश रावत, योगम्भर रावत, गुमान सिंह, पवन सिंह, शुभम भंडारी, अंकित चौहान, गौतम रावत, सौरभ कपूर, सतीश कुमार, आशीष, प्रवेंद्र आदि कई लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!