Front Page

व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की

-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नशे के आगोश में सिमट रही युवा पीढ़ी के प्रति भी चिंता व्यक्त की है।
व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी,अजय किशोर भंडारी, प्रदीप चौहान, भूपेंद्र बिष्ट जयकृत बिष्ट, नवीन टाकुली, सुनील पुजारी आदि ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चरस, गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थो का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है नौबत यहां तक पहुंच गई है कि इन नशीले पदार्थों की आगोश में युवा पीढ़ी भी सिमटती जा रही है।इन व्यापारियों का कहना था कि मुख्य बाजार में अनाप शनाप खड़े दुपहिया व चौपहिया वाहनों से जाम लगना आम बात हो गई है।इससे व्यापारी ही नहीं बल्कि आम जनता भी परेशान है।इन वाहनों को पालिका द्वारा निर्मित पार्किंग में खड़ा करवाया जाना चाहिए। कतिपय नाबालिग जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है वे बाईकों का सैलेंसर निकालकर तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।इन पर सख्ती से नियंत्रण किया जाना चाहिए। ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पालिका क्षेत्र के हवाई पट्टी,सिदोली मोटर मार्ग, मेला मैदान, आदि स्थानों पर नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहने से इन स्थानों से गुजर रही महिलाओं के साथ ही आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालिका क्षेत्र में कई फेरी लगाने वाले व्यक्ति निवास कर रहे हैं जो कभी भी क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। व्यापारियों ने मुख्य बाजार में सी सी टी वी कैमरे लगाने के साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की है ताकि चोरियों सहित अन्य वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सैनी ने व्यापारियों की मांगों पर अमल किए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!