क्षेत्रीय समाचार

ट्रैफिक जाम से जाम हो रही जिंदगी थराली नगर में

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 26 अप्रैल।आये दिन थराली मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से व्यापारियों,स्कूली बच्चों के साथ ही इस सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस ने अब जाम से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल थराली-देवाल राजमार्ग पर आएं दिन जाम की समस्या बनी रहती हैं, यहां नासिर बाजार से लेकर रामलीला मैदान तक आएं दिन जाम लगने के कारण जहां आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्कूल कालेजों को छात्र छात्राओं के आते जाते समय जाम की समस्या अधिक बढ़ जाती है।

लोगों का कहना है कि जहां सड़क पर वाहनों के आड़े तिरछे वाहनों के खड़े करने से जाम लगता है वही पिंडर नदी पर बने पुल से लेकर रामलीला मैदान तक अतिक्रमण के कारण समस्या और भी बढ़ती जा रही है।

थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, थराली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत आदि का कहना है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए वाहनों को आड़ा-तिरछा करने से रोकने के साथ ही इन वाहनों को केदारबगड़ में खड़े करवाने विद्यालयों से छात्र, छात्राओं के आने जाने के समय मुख्य बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोके जानी की आवश्यकता पर बल दिया।

वही दूसरी ओर थाना थराली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए बाजार में पुलिस व होमगार्ड के जवानों की चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जाता हैं।कहा कि स्कूलों की छुट्टी के दौरान आने वाले दिनों में बड़े वाहनों को बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाएगा,आड़े तिरछे वाहनों को खड़े करने पर वाहनों की किल्पिंग के साथ ही चालानी कार्यवाही अमल में लायें जाने के साथ ही लंबे समय तक खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। इसके अलावा खनन से लदे वाहनों को थराली बाजार से गुजरने के लिए एक तहसील प्रशासन से वार्ता कर एक समय सीमा तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!