शिक्षा/साहित्य

दून विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट ड्राइव शुरू

–uttarakhandhimalaya.in —

देहरादून, 10 मई।   दून विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल स्टूडेण्ट्स कि लिये 10 मई से 20 मई तक  प्रशिक्षण और प्लेसमेंट ड्राइव आयोज़ित  कर रहा है| कार्यक्रम का उद्घाटन दून विश्विद्यालय की कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल  ने किया।

प्लेसमेंट ड्राइव से पूर्व विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए 1 0  मई को सॉफ्ट स्किल्स के अंतर्गत CV बिल्डिंग और
“हाउ टु ऐस ऐन इण्टरव्यू “ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आतोषी रोए थी । उन्होंने रिस्यूम बिल्डइंग और इंटरव्यू प्रेपरेशन के टिप्स साझा किए और छात्रों को सफलता के मंत्र बताये आज के प्रतिस्पर्धी समय में सॉफ्ट स्किल्स की महत्ता और इसके प्रयोग से होने वाले जॉब में फायदे विस्तार से समझाये। सम्पूर्ण सत्र बेहद जानकारीपूर्ण रहा और सभी छात्रों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल  ने आयोजकों को बधाई दी एवं भविष्य में इस तरह के आयोजन में भाग लेने के लिये सभी छात्रों को प्रेरकार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर डॉ प्राची पाठक ने किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण व प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच0सी0 पुरोहित ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विश्वविद्यालय कार्यशालायें आयोजित करता रहता है व भविष्य में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाती रहेंगी जिससे छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके।
कार्यक्रम के छात्र वालंटियर डॉली चौधरी , करन बिष्ट, प्रियंका जोशी, प्रेरणा आर्य सहित संकाय के कई छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!