क्षेत्रीय समाचार

डायट गौचर में हिंदी एवं इतिहास के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शुरू

गौचर, 6 दिसंबर (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में पांच दिवसीय सेवारत प्रवक्ता प्रशिक्षण हिंदी एवं इतिहास का शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बताया कि प्रशिक्षण में चमोली जनपद के हिंदी व इतिहास विषय के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रवक्ता प्रतिभाग़ कर रहे हैं ।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदेश में पहली बार इतिहास , हिंदी , जीव विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान विषयों के प्रवक्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण होना है। जिसमें तीन दिन सामान्य शैक्षिक विषयों पर चर्चा होगी और दो दिनों तक प्रशिक्षण विषय आधारित होगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के प्राचार्य ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को और पारंगत बनाना है लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करे। संख्या आधारित नहीं बल्कि गुणवत्ता आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रदीप चंद्र नौटियाल ने बताया कि प्रथम चरण में 6 से 10 दिसंबर तक हिंदी एवं इतिहास विषय के समस्त प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय चरण में राजनीति विज्ञान एवं जीव विज्ञान के समस्त प्रवक्ता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रशिक्षण में प्रतिभाग़ करेंगे।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता के तौर पर डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, मनवर सिंह रावत, संतोष कांडपाल, राकेश लाल आर्य, देवेंद्र सिंह रावत, शिशुपाल डोडीयाल प्रतिभाग़ कर रहे हैं l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन बच्चन जितेला द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में संस्थान के प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद मैखुरी,डॉक्टर गजपाल राज गोपाल,कपरूवाण, मनोज धपवाल और देवेंद्र बिष्ट मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!