क्षेत्रीय समाचार

छह साल पहले स्थापित मोबाइल टावर शुरु न होने से पिंडर घाटी के दो दर्ज़न गांव संचार सुविधाओं से वंचित

रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 19 मई। विकासखंड देवाल के अंतर्गत धारकुंवर पाटा में करीब 6 वर्ष पूर्व निर्मित जिओ के मोबाइल टावर को शुरू करने के लिए अब थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा आगे आएं हैं। इसके तहत उन्होंने जीओ के सीईओ को पत्र लिख कर तत्काल टावर शुरू करने की बात कही है।

दरअसल पिछले दिनों खेता मानमती क्षेत्र के 11 ग्राम प्रधानों के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा आदि ने धारकुंवरपाटा में छः वर्ष पूर्व स्थापित जीओ के टावर को शुरू करने की मुहिम छेड़ी थी। इस पर अब थराली विधानसभा के विधायक टम्टा ने भी हस्तक्षेप करते हुए जीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव आनंद को पत्र लिखकर कहा है, कि धारकुवंरपाटा में स्थापित जीओ का टावर शुरू नही होने के कारण इस क्षेत्र के मेलखेत,बमणीगाड़,चौनिया, डाडन, भौरियागाड़, चूडीगाड़,खेता,धारकुंवरपाटा,खितोली,खोलियापाटा,चमकन,मानमती,मुनियालीखेत,चोटिंग,जिमली,चन्याली,उफथर,उदेयपुर,नमला,चन्याली,हरमल,झलिया, रामपुर,तोरती,घरडा, गोपड आदि गांवों संचार सेवा से वंचित पड़े हुए हैं।पत्र में विधायक ने कहा है कि अगर तकनीकी कारणों से धारकुवरपाटा का टावर शुरू नही हो पा रहा है तों मोपाटा जहां पर पिछले वर्षों से जीओ का टावर नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहा है उसके एवं धारकुंवरपाटा के टावर के बीच एक अतरिक्त टावर स्थापित किया जाएं ताकि संचार सेवा से वंचित पड़े गांवों के ग्रामीणों को बेहतरीन संचार सुविधा उपलब्ध हो सके। छः वर्ष पूर्व स्थापित टावर को शुरू करने के लिए विधायक के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बाद अब संचार सेवा से वंचित पड़े गांवों में संचार सेवा उपलब्ध होने के आसार बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!