दुकानों के आवंटन में लापरवाही पर दो आबकारी निरीक्षक सस्पेंड
नैनीताल, 18 मई। जनपद उधम सिंह नगर में तैनात दो आबकारी निरीक्षक सस्पेंड कर दिए गए। दोनों पर ही दुकानों के आवंटन में लापरवाही बरतने और स्थानीय शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब बिकवाने के आरोप लगे थे।
गुरुवार को आरोपों के चलते दो आबकारी निरीक्षकों पर कार्रवाई की गई है। प्रतिमन कन्याल और देवेंद्र बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इससे पूरे आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।