राजनीति

उक्रांद प्रत्याशी तड़ियाल ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दे गायब हैं

भिकियासैण, 11 फरबरी (उहि ) ।उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार तुला सिंह तड़ियाल का चुनाव प्रचार भारी हिमपात के बीच भी जारी रहा आज रानीखेत से चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई उसके बाद चौबटिया, पिलखोली, जैनोली, पातली, भुजान,तिपोला, विशालकोट, मडंलकोट, नौघर,नावली, लछीना, मनाली, गुमटा आदि गांवों में घर घर जाकर वोट मांगे।

चौबटिया में चुनाव प्रचार के दौरान भारी हिमपात हो रहा था इस बर्फानी तूफान में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। उनके साथ राज्य आन्दोलनकारी मदन कठायत, पान सिंह रावत, चित्रवर्धन सिंह परमार पदम सिंह रावत, देवेन्द्र रावत, धर्मेंद्र बिष्ट, रोहित कड़ाकोटी, अजय रावत, विनोद बिष्ट, नीरज डंगवाल, बिक्रम बिष्ट, भास्कर मेहरा आदि साथ चल रहे थे। तड़ियाल ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दे गायब हैं राष्ट्रीय पार्टियां अपने धन-बल के आधार पर चुनाव मैदान में हैं। जबकि मैं मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन उपनल व ठेकेदारी प्रथा में युवाओं का हो रहे शोषण तथा यहां की खनिज संपदा पर आधारित लघु उद्योग पहाड़ में ही स्थापित करने जैसे जन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हूं। उन्होंने कहा बाईस वर्षों में अभी तक परिसम्पतियों का बंटवारा नहीं हो सका है एक छोटे से राज्य की दो- दो राजधानियां बनाकर आर्थिक बोझ आम जनता पर डाला है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के महज़ चार दिन बचे हैं भाजपा का दृष्टि- पत्र आज़ जारी हो रहा है। यह आम जनता के साथ छलावा है।

तुला सिंह तड़ियाल का भ्रमण अदबोड़ा,चौनलिया, हऊली, पीपल मंडी टानी सिनौड़ा रापड़ भिकियासैंण आदि स्थानों पर रहा उन्होंने घर घर जाकर वोट मांगे। भ्रमण के दौरान लोगों का उन्हें का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उनके साथ जनसमपर्क में पान सिंह रावत, दशर्न कड़ाकोटी, मदन कठायत, रघुवर सिंह फर्त्याल, गोविन्द मावड़ी, किसन सिंह मेहता, ललित, मयंक, आदि साथ चल रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!