राष्ट्रीय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पंजाब के सभी जिलों के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने को दी मंजूरी

पंजाब। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख एल मांडविया ने पंजाब के सभी जिलों के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने को मंजूरी दी है। इस संबंधी पंजाब सरकार को जल्द एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने बताया कि पटियाला दौरे के मौके पर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के नए मेडिकल कालेजों के लिए भी केंद्रीय मंत्री ने जल्द जरूरी फंड मुहैया कराने का एलान किया। साथ ही पंजाब की मांग पर 388 किस्मों की जरूरी दवाओं व 42 कैंसर रोकथाम दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण संबंधी कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान डा. बलबीर सिंह ने प्रदेश की सेहत सेवाओं में सुधार के लिए जरूरी मांगों के संबंधी केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

डा. बलबीर सिंह ने आगे बताया कि बैठक में उन्होंने सेहत सेवाओं व मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधारों की जरूरत पर जोर देते हुए सभी राज्यों के सेहत मंत्रियों के साथ एक सांझी बैठक किए जाने की सलाह दी जिसे केंद्रीय मंत्री ने मंजूर कर लिया है। साथ ही क्रिटिकल केयर यूनिटों में तैनात होने वाले स्टाफ को विशेष सिखलाई देने की दी सलाह को भी केंद्रीय मंत्री ने मंजूर कर लिया है। डा. बलबीर सिंह ने बताया कि बैठक में मांडविया ने पंजाब में सेहत क्षेत्र से जुड़े सभी मसलों पर विस्तार से चर्चा की और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि पंजाब के सेहत क्षेत्र से जुड़े रूके सभी फंड जल्द जारी किए जाएंगे। डा. बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सकारात्मक रवैये को देखते हुए उम्मीद है कि पंजाब में सेहत क्षेत्र में और सुधार आ पाएगा, जिससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!