थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही पर रोक
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट ––
थराली, 25 मई।थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क के किमी एक में बने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए लोनिवि थराली के पत्र पर दोपहर बाद से अब पुल को सभी चौपहिये वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे तहसील कार्यालय राड़ीबगड़ सहित अन्य कार्यालयों एवं देवाल ब्लाक से आने जाने वालों को अब 40किमी से अधिक की अतिरिक्त यात्रा कर जिला मुख्यालय गोपेश्वर, राजधानी देहरादून के लिए आना-जाना पड़ेगा।
आज सुबह पुल की स्थिति को देखते हुए पुल को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। दोपहर को लोनिवि के अभियंताओं ने पुल की जांच कर एक रिपोर्ट इस सड़क के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ने उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवांठा को एक पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने पुल को सभी तरह के चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खतरनाक बताया हैं। लोनिवि के पत्र पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम के निर्देश पर सांय तीन बजें बाद इस पुल पर सभी तरह के चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया हैं। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुल पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुल पर एंगिल वैल्ड किया जाएगा ताकि चौपहिया वाहन पुल में प्रवेश नही कर पाएं।पुल के पूरी तरह से बंद कर दिए जाने के कारण पिंडर घाटी का बड़े हिस्से की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई हैं।