वेंकटेश्वरा मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी ने जोशीमठ के लोगों की मदद के लिये 25 लाख दिए
देहरादून, 2 फरबरी । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में वेंकटेश्वरा मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी गजरौला-मेरठ के चेयरमैन एवं चांसलर डॉ. सुधीर गिरी ने भेंट की। उन्होंने भू-धंसाव से प्रभावित हुए जोशीमठ के लोगों की मदद के लिये 25 लाख की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित लोगों की मदद राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता से की जा रही है। उन्होंने सभी से पीड़ितों की मदद में सहयोगी बनने की अपेक्षा करते हुए पीड़ितों की मदद को सबसे बड़ी मानव सेवा बताया है।