खेल/मनोरंजन

नागनाथ कॉलेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग में विकास तथा छात्रा वर्ग में नेहा को चैम्पियन घोषित किया गया

पोखरी, 1 मई (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत के संरक्षण में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में छात्र वर्ग में विकास खाली तथा छात्रा वर्ग में कु नेहा को महाविद्यालय का क्रीड़ा चैम्पियन घोषित किया गया।

क्रीडा प्रतियोगिता समारोह में 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ के साथ साथ गोला फेंक,भाला फेंक, चक्का फेंक, प्रतियोगिताओं के साथ कैरम, शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । छात्र वर्ग में विकास खाली तथा छात्रा वर्ग में कु नेहा को महाविद्यालय का क्रीड़ा चैम्पियन घोषित किया गया ।100 मीटर दौड़ में विकास ने प्रथम, शान्ति ने द्बितीय तथा रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ में भी विकास ने प्रथम, शान्ति ने द्बितीय तथा रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।400 मीटर दौड़ में विकास खाली ने प्रथम, रोहित ने द्बितीय तथा अमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 100मीटर दौड़ में कु नेहा प्रथम ,कु साक्षी दूसरे और कु प्रियका तीसरे स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ में कु अंजना प्रथम, कु साक्षी दूसरे और कु प्रियका तीसरे स्थान पर रही ।

चक्का फेंक में जयदीप वर्तवाल प्रथम, विकास दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे।गोला फेंक में जयदीप वर्तवाल प्रथम, शान्ति कुमार दूसरे और विकास तीसरे स्थान पर रहे । चक्का फेंक छात्रा वर्ग में कु अंजना प्रथम,कु साक्षी द्बितीय और कु प्रिया तीसरे स्थान पर रही ।लम्बी कूद प्रतियोगिता में कु नेहा प्रथम,कु अंजना द्बितीय और कु प्रिया तीसरे स्थान पर रही ।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने क्रीडा प्रतियोगिता समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है ।इस लिए छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा अनिल कुमार,डा संजीव कुमार जुयाल,डा नन्द किशोर चमोला,डा रामानन्द उनियाल,डा शशि चौहान,डा अंशु सिंह,डा राजेश भट्ट,डा प्रवीण मैठाणी,डा वर्षा सिंह,डा सुनिता मेहता,डा कीर्ति गिल,डा चनद्रसुत हरिओम,डा आयुष वर्तवाल,डा आरती रावत,डा कंचन सहगल, सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!