अन्य

ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा गाईडिंग, पोर्टरिंग, हुडिंग और टूर आपरेटर का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी 08 जनवरी। हिमालय क्षेत्रों में पर्यटन जैसी गतिविधियों के तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल के निर्देशों के क्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी के सहयोग से  गंगा सीएलएफ भटवाडी़ विकास खडं के नेताला, गवाणा में “हूमैन हिल ट्रेक एडवेंचर ”  कैंपिंग की मंगलवार को गतिविधि प्रारम्भ् की गई ।


परियोजना प्रबंधक रीप कपिल् उपध्याय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के अंन्तर्गत एडवेंचर में महिलाओं की प्रतिभागिता एक साहसिक प्रयास है ।

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को गाईडिंग, पोर्टरिंग, हुडिंग, टूर आपरेटर व ट्रेक रूटों पर कैपिन आदि जैसी गतिविधियों की सेवाओं के विस्तार को लेकर प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष बनाया जायेगा l उक्त सबंधी सेवाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के लिये ट्रेकिंग सम्बंधित पंजीकृत कराने की प्रक्रियाएं गतिमान है l

उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा व नई पहचान प्रदान हो, यह पहल निश्चित रूप से जहां ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनायेगी वहीं ट्रेकिंग गतिविधियां भी विकसित होगी l

उक्त  कैंपिंग में समूह की विभिन्न महिला सदस्यों, जिला ब्लॉक स्तरीय स्टॉफ भटवाड़ी एवं संकुल स्तरीय फेडरेशन टीम नेताला द्वारा प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर जिला विकाश अधिकारी रमेश आर्या द्वारा महिलाओ का उत्साह वर्धन किया गया । सी ल फ से पुष्पा चौहान , कविता, पवित्रा, मंजू, धनलक्ष्मी आदि उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!