गांव के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाला

Spread the love

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली,   अगस्त। ग्राम पंचायत पूर्णा के ग्रामीणों ने मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन को हटाएं जाने की मांग को लेकर देवाल बाजार में जुलूस निकाला कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को पूर्णा गांव के ग्रामीण टैक्सी स्टैंड देवाल में जमा हुए जहां से उन्हें देवाल बाजार तक जुलुस निकालते हुए बिजली लाइन को घरों के ऊपर से हटाने की मांगों के समर्थन में नारेबाजी की इस के बाद उन्होंने एसडीएम थराली को सीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि पूर्णा गांव के कई मकानों के ऊपर से 11 केवी बिजली लाइन गुजर रही हैं।इनकों नही हटाएं जाने की स्थिति में कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती हैं। उन्होंने कहा है कि विद्युत विभाग के द्वारा लाइन हटाने के लिए पौने चार लाख रुपए की मांग की हैं विभाग को तत्काल पैसे दे कर ग्रामीणों के लिए खतरा बनी लाइन को हटाने की मांग की हैं। ज्ञापन में वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष गोविंद सोनी,उपप्रधान दिग्पाल राम, ममंद अध्यक्ष पुष्पा देवी,खीमा नंद, भूपाल राम,राजू कमल राम, सरस्वती देवी, राहुल बर्मा सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!