चमोली के दुरस्थ गांव हिमनी में फैली बीमारी, डॉक्टरों की टीम पहुंची गांव में
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 16 मई। देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव हिमनी में पिछले कुछ दिनों से फैले वायरल फीवर को नियंत्रित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल की एक चिकित्ससकीय टीम ने गांव में जा कर 67 रोगियों की जांच कर फीवर से ग्रस्ति लोगों को दवाओं का वितरण कर सावधानी बरतें की सलाह दी।
पिछले कुछ दिनों से हिमनी गांव में कई लोगों के वायरल फीवर से ग्रस्ति होने की सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने इस संबंध में थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा को जानकारी दी।जिस पर विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी को कारगर कदम उठाने को कहा।जिस पर पीएचसी देवाल के प्राभारी डॉ शहजाद अली ने चिकित्सा टीम का गठन कर मंगलवार को टीम को हिमनी गांव भेजा। जहां पर टीम ने फीवर से ग्रस्ति 67 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाओं का वितरण कर आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी।इस टीम में डॉ निरमला पाल, डॉ सुप्रिया जोशी एएनएम कविता नेगी मौजूद थी।इधर विधायक टम्टा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र थराली के कुछ और इलाकों में वायरल फीवर फैसले की जानकारी मिल रही हैं।जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निगरानी के निर्देश दिए हैं।