राजनीति

गौचर पहुँचने पर हरीश रावत का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गौचर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए जाने से पहले हैलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी में पहुंचे हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी कांड, बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज, महंगाई, घपले घोटाले जैसे बुनियादी सवालों पर सरकार को घेरने का काम करेगी। उनका कहना था कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर बुनियादी सवालों पर सरकार को घेरेगी।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि सत्र चलने से पहले ही इंद्रदेव ने भी रुष्ठ होकर क्षेत्र में ओलावृष्टि कर दी है। सरकार कब बोरिया बिस्तर समेट ले कहा नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि लोग महंगाई से कराह रहे हैं। सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मंहगाई से लोगों का चूल्हा जलाना मुस्किल हो गया है। सरकार के कुशासन से आम जनता आजिज आ चुकी है।इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की अस्मिता दांव पर लग गई है। बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है।

इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी, शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, आदित्य शंकर खत्री मुर्तफा वेग, संदीप कुमार, प्रशांत शर्मा, विजय शर्मा, लक्ष्मण रावत, प्रदीप थपलियाल,कमल रावत,चंदन मीना, किशोरी नेगी, ईश्वर बिष्ट, गंभीर भंडारी, हिमांशु कैंतुरा, जशवंत चौहान,रवि सिंधवाल, विजय प्रसाद डिमरी, आंनद डिमरी, जगदीश कनवासी, बीरेंद्र राणा, सुनील पंवार, शिवलाल भारती,आनंद सिंह नेगी, अनिल, आंनद नेगी, गौरव कपूर, सुरेंद्र शाह, सुशील राठी, जशवंत सिंह, अजय भंडारी, अर्जुन नेगी, कैलाश रावत, देवराज रावत, जय नेगी, संतोष कोहली आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!