कोटद्वार गाड़ीघाट में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत
कोटद्वार, 15 मई ( शिवाली)।नगर निगम के गाड़ीघाट क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मायके वालों को मिलने पर परिजन कोटद्वार पहुंचे और उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए ले जाई जा रही अर्थी को ले जाने से मना कर दिया।
परिजनों का कहना है कि लगभग 12 बजे हमारी बहन से बात हुई थी और दो घंटे बाद हमें किसी का फोन आया कि उसकी मृत्यु हो गई है। महिला के परिजनों का यह भी कहना है कि फोन पर बात करते हुए किसी तरह से नहीं लग रहा था कि वह बीमार या परेशान है।
उनका कहना है कि किसी ने फोन पर बताया कि उसको उल्टियां हो रही थी और उनकी मौत हो गई। मायके पक्ष को बहन के पति पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम के लिए कहा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।