डायट गौचर में अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं की कार्यशाला संपन्न
गौचर, 27 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में राज्य उत्कृष्टता केंद्र अर्थशास्त्र द्वारा तीन दिवसीय प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जनपदों से अर्थशास्त्र के 23 प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भरत बैरवाण व डॉक्टर मदन शर्मा ने शिक्षकों को प्रोजेक्ट निर्माण के गुर सिखाए। शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रोजेक्ट निर्माण के गतिविधियों में में रुचि दिखा।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी प्रवक्ताओं ने अर्थशास्त्र विषय की पाठ्यचर्या में कुछ बदलाव किए जाने की अपेक्षा की इस आशय का ज्ञापन डायट प्राचार्य को भी दिया गया ।
डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी प्रवक्ताओं से सत्यनिष्ठा, ईमानदारी,कर्तव्यपरायणता, दया एवं प्रेम के मार्ग पर चलने के साथ ही अर्थशास्त्र विषय को दैनिक जीवन के साथ जोड़ने की भी सलाह दी ।
अर्थशास्त्र विषय को रोचक बनाने के लिए प्राचीन एवं नवीन सफल ज्ञान से रूबरू करवाया अर्थशास्त्र विषय में संप्राप्ति स्तर में वृद्धि के लिए प्रोजेक्ट कार्य को उपयोगी बनाने पर जोर देते हुए अतिरिक्त शिक्षण कार्य करने की अपेक्षा की गई l सभी शिक्षकों ने प्राचार्य को विश्वास दिलाया कि इस विषय को रोचक बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल , गोपाल प्रसाद कपरूवाण आदि उपस्थित रहे। संचालन डाक्टर गजपाल राज ने किया गया ।