गौचर के गांवों को प्राधिकरण से अलग रखने की मांग
गौचर, 14 दिसंबर (गुसाईं)। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने नगर विकास प्राधिकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को भेजे पत्र में पालिका क्षेत्र गौचर के गांवों को विकास प्राधिकरण से बाहर रखने की मांग की है।
पत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि गौचर पालिका क्षेत्र में पनाई तल्ली,मल्ली,रावल नगर त्ल्ला, मल्ला शैल बसंतपुर, भटनगर, बंदरखंड आदि सात गांव सामिल हैं। जहां लोगों के पिस्तैनी मकान बने हुए हैं। समय समय पर इनकी मरम्मत किया जाना भी आवश्यक है। ऐसी दशा में प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा बने बनाए मकानों का चालान किया जा रहा है जो सरासर ग़लत है।
उनका कहना था नगर पालिका क्षेत्र गौचर में वैसे भी तमाम प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाने से इस क्षेत्र का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। प्राधिकरण की ऐसी कार्यवाही से पलायन को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की कार्यवाही से गांवों को विरत नहीं रखा गया तो इसका घोर विरोध किया जाएगा।