हवलदार मोहन सिंह नेगी का हुआ अलकनंदा के तट पर अंतिम संस्कार
गौचर, 26 नवंबर (गुसाईं) । आसाम राइफल में कार्यरत पनाई गांव निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया है। सोमवार को उनके पैतृक घाट अलकनंदा नदी तट उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गौचर पालिका क्षेत्र के पनाई गांव निवासी आसाम राइफल की नागालैंड में कार्यरत बटालियन के हवलदार मोहन सिंह नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह उसकी अचानक तबियत खराब होने पर परिजन उसे पहले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले गए लेकिन उसकी गंम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। इसकी सूचना फौज को दी गई।
सोमवार को रूद्रप्रयाग में कार्यरत 6 ग्रेनिडियर के सानिध्य में उनके पैतृक घाट अलकनंदा तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वे अपने पीछे बूढ़ी माता, पत्नी के अलावा एक अबोध लड़का व लड़की को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनके निधन पर क्षेत्र वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।