पशुपालकों से ITBP खरीदेगी भेड़, बकरी और मुर्गी
गौचर, 26 नवंबर (गुसाईं) । उत्तराखंड सरकार द्वारा सीमांत पशुपालकों के उत्थान व उनके उत्पाद को उचित मूल्य व निरंतर बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस व उत्तराखंड राज्य सहकारी पशुपालक संघ के मध्य भेड़, बकरी, कुकुट व मछली की आपूर्ति हेतु अनुबंध किया गया।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुबंध के अंतर्गत सीमांत पशुपालकों के उत्पादों से जहां गुणवत्ता युक्त आहार से आई टी बी पी के जवानों की पोषण की आवश्यकताओं को पूरा किया जाना है। वहीं इससे युवाओं को भी पशुपालन की ओर आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। यह योजना पलायन को रोकने में कारगर सिद्ध हो सकेगी। बताया जा रहा है कि यह योजना पशुपालन विभाग की सहायता से क्रियान्वित की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत 24 व 25 नवंबर को आई टी बी पी की गौचर में स्थित आठवीं वाहनी को मुर्गियों व बकरियों की आपूर्ति की गई। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चमोली, डा असीम देब व नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा पुनीत भट्ट के निर्देशन में राजकीय पशु चिकित्सालय गौचर के डा शिव कुमार तथा उनके कर्मियों द्वारा सम्पादित किया गया ।