आगरा में फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी को दिया अंजाम, छह लोग गिरफ्तार
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वृंदावन टावर में ऑफिस खोलकर चेन्नई और बेलगांव की कंपनी से एक करोड़ के मसाले और काजू हड़प करने वाले गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पालीवाल, राजवीर संदीप उर्फ शिवम, अमित, ललित उर्फ राहुल और संजय बताया है। सौरभ ने बताया कि उसने बीए द्वितीय वर्ष तक पढ़ाई की है। उसके बाद वर्ष 2019 में जॉब करने के लिए गुरुग्राम में मोबाइल की दुकान में रिपेयरिंग का काम लगभग छह से सात माह सीखा, जिससे मोबाइल के सम्बन्ध में सारी जानकारी उसे है। वर्ष 2020 के अन्त में गुरुग्राम स्थित नेचुरल एसेनसन कम्पनी ज्वॉइन की, जिसमें ड्राईफ्रूट्स का काम होता था।
वहां उसे पर्चेस एग्जीक्यूटिव की जॉब मिली। वहां से वर्ष 2021 में काम छोड़ दिया। वहां से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि राज्यों के व्यापारियों से संपर्क हो गया। नौकरी करने के दौरान उसे सम्बन्धित सभी बेवसाइट की भी जानकारी हो गई। वेबसाइट से ही उसे सारे राज्यों के बड़े-बड़े व्यापारियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त हो गए, जिन्हें नौकरी के दौरान अपने पास सेव करके रख रहा था।