जीओ का टावर शुरू नही होने से एक दर्जन से अधिक गांव संचार सुविधाओं से हैँ वंचित
रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल, 12 मई । छः वर्षों पूर्व निर्मित जीओ का टावर शुरू नही होने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों आज भी संचार सुविधा से वंचित पड़े हुए हैं। अब टावर का संचालन शुरू करवाने के लिए इस क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लामबंद होने लगे हैं।
दरअसल विकासखंड देवाल के अंतर्गत पिंडारी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव संचार सुविधा के लिए छटपटा रहे हैं। इस क्षेत्र के करीब सात हजार से अधिक अवादी के लिए संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खेता में बीएसएनएल के द्वारा वर्ष 2010-11 में एक टावर का निर्माण किया था। किंतु जिले के अन्य हिस्सों की तरह ही यह टावर भी अपनी अंतिम सांस गिन रहा है।
पिछले छः वर्षों पूर्व जीओ के द्वारा इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए लाखों रूपयों की लागत से धारकुंवरपाटा में एक मोबाइल टावर तों स्थापित किया हैं। टावर लगने के बाद बेहतरीन संचार सुविधा मिलने की आस में क्षेत्रीय जनता की आशाओं को पर लगने लगे थे। परंतु कई साल गुजर जाने के बाद भी जब इस टावर का संचालन शुरू नही हुआ तों अब उनकी आशाएं निराशा में बदलने लगी। बताया जा रहा हैं कि जिस स्थान पर टावर स्थापित गया हैं वहां पर जीओ का नजदीकी टावर मोपाटा के सिग्नल नही पकड़ पा रहे हैं जिससे जीओ भी चाहकर भी टावर का संचालन शुरू नही कर पा रहा हैं।
———
लाखों रूपयों की लागत से धारकुवरपाटा में स्थापित टावर का संचालन शुरू करवाने के लिए मोपाटा जहां पर जीओ का टावर स्थापित किया गया हैं। और उसका संचालन भी करीब दो वर्ष पूर्व शुरू हो गया हैं। के बीच एक अतरिक्त टावर स्थापित करते हुए धारकुवरपाटा के संचालन की मांग की हैं।इस संबंध में तोरती के ग्राम प्रधान भागीरथी देवी,रामपुर की हेमलता देवी,उदयपुर की सरोज बागड़ी,हरमल कलावती देवी,झलिया के खिलेंद्र सिंह, खेता-मानमती दीवान राम,मेलखेत के उर्बी दत्त जोशी,नलधुरा भवानी दत्त जोशी (दिलमणि),कोटेडा कुंदन राम,चौड़ कुंदन कोटेडी,पलबरा लीला राम के अलावा देवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश मिश्रा एवं मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा ने लांबध हो कर जीओ के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भेज कर संचार सुविधा के लिए छटपटा रहें ग्रामीणों को राहत देने की मांग की हैं।
———–
मेलखेत,बमणगाड,चौनिया,डाडन,भौरियाबगड़,चूड़ीगाड,खेता,धारकुवरपाटा, खितौली,खोलपाटा,चमगन,मानमती,मुंयाली खेत,जिमली,चोटिंग,चन्याली,उदेयपुर,नमला,उपथर,झलिया, हरमल,तोरती,रामतोल, रामपुर,घराड़ा,गुडुप आदि गांव की जनता संचार सुविधा के लिए छटपटा रही हैं।